श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, धूमधाम से निकली घट यात्रा

 

बटियागढ़ तहसील मुख्यालय पर सकल जैन समाज द्वारा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 29 जनवरी 23 को सुबह 9 बजे घट यात्रा निकालकर किया गया जो ग्राम के मुख्य मार्गों से निकाली गई ग्राम में आयोजन को लेकर बड़ी उत्साह है जगह जगह आयोजन के बैनर फ्लेक्स लगाए गए हैं घट यात्रा में महिलाओं के पीले बस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर शामिल हुई बटियागढ़ में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम् प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य एवं छुललक श्री बर्धन सागर जी की प्रेरणा से श्री 1008 श्री वृषभनाथ जिन बिंब प्रतिष्ठा एवं भव्य पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है। 29 जनवरी को सुबह घट यात्रा निकाली गई उसके ध्वजारोहण से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठाचार्य संजय भैया मुरैना एवं अंशु भैया कोलारस के निर्देशन में विधान विधान की सभी क्रियाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज का सानिध्य प्रवचन लाभ सभी ने उठाया इस अवसर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प धर्मेंद कटारे, आलोक जैन तहसीलदार, करन सिंह सरपच,अमजद खान जनपद सदस्य, विमल जेन सोहिल जेन,अतुल जेन,अजीत जेन प्रशांत जैन,सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही


By - SAGAR TV NEWS
30-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.