सागर-बोरबेल में से पानी नहीं निकला लेकिन तीली लगाते ही आग उगलने लगा || SAGAR TV NEWS ||

 

पानी की समस्या के चलते एक व्यक्ति ने मशीन से बोर करवाया तकरीबन साढ़े चार सौ फ़ीट तक गहराई भी करा ली इसके बाद भी पानी नहीं निकला। लेकिन जैसे ही माचिस की तीली जलाई गयी तो बोर से आग भड़क उठी। जिसके बाद लोगों मौके पर जमा हो गए। तस्वीरें सागर जिले के बंडा इलाके के मुड़िया गांव से सामने आई है। बताया जा रहा है की बोरबेल से ज्वलन शील गैस निकल रही है। जिसने आग पकड़ ली। जानकारी के मुताबिक पानी की समस्या होने के चलते यहां बीते दिन हैंड पंप के लिए बोर खोदा गया था। जहाँ से पानी नहीं निकला और अजीब सी आवाज आ रही थी। इसके बाद माचिस की तीली बोर के पास जलाई तो निकल रही ज्वलनशील गैस ने आग पकड़ ली।
बताया गया की मुड़िया गांव के बाबू सिंह ने बोर कराया था।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी बंडा इलाके से इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जहां कई जगह इसी तरह ज्वलनशील गैस के बाद आग लगते देखी जा चुकी है।--------


By - Ravi sen banda sagar
31-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.