सागर-जंगलों में धड़ाधड़ अवैध कटाई, करीब 1 लाख की लकड़ी समेत स्कॉर्पियो जप्त

सागर-जंगलों में धड़ाधड़ अवैध कटाई, करीब 1 लाख की लकड़ी समेत स्कॉर्पियो जप्त

सागर-स्कॉर्पियो से लकड़ी तस्करी
लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले

सागर जिले के गौरझामर में वन विभाग टीम ने कार्यवाई करते हुए लकड़ी की तस्करी करते स्कॉर्पियों वाहन के अलावा करीब 80 हजार रूपये की लकड़ी भी जप्त की है। दरअसल इन दिनों गौरझामर वन परिक्षेत्र से लगे हुए जंगल में तकरीबन 20 बीटो में अवैध कटाई का काम बड़े जोरों से चल रहा है। जिसको लेकर मुखबिरों की सूचना पर वन विभाग ने बीती रात जंगल में स्कॉर्पियो के बारे में जानकारी लगने पर टीम बनाकर जंगल पहुंची तो देखा कि वहां स्कॉर्पियो खड़ी हुई थी। जब वहां पर जाना चाहा तो तस्करों ने वहां पड़ी हुई पत्तियों में आग लगा दी और मौका देख कर भाग निकले। टीम जब स्कॉर्पियो के करीब पहुंची तो देखा कि उसमें लकड़ी के लट्ठे भरे थे। जिन्हें जंगल से काटकर अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था। जबलपुर पासिंग गाड़ी पर पुलिस लिखा था। साथ ही हूटर और सायरन भी लगा था।
जिससे ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की यह गाड़ी पहले भी कई बार इसी तरह से जंगल में अवैध कटाई कर लकड़ी को परिवहन किया गया होगा। फ़िलहाल वन विभाग की टीम ने लकड़ी को जप्त कर कार्रवाई की।--------

 


By - Prahlad Sahu Sagar TV News from Gaurjhamar.
05-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.