सागर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह ट्रैक्टर चोरी कर UP के मथुरा में बेचते थे

सागर में पुलिस ने पकड़ा
अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह

सागर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह ट्रैक्टर चोरी कर UP के मथुरा में बेचते थे

सागर जिले की देवरी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह को पकड़ा है। आरोपी ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड जिले के कई थानों में है। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को बीना बारह निवासी फरियादी गजराज सिंह यादव ने देवरी थाने में शिकायत की थी, कि अज्ञात आरोपी घर के बाड़े में खड़ा 7 लाख रुपए का ट्रैक्टर चोरी करके ले गए है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों से जुड़े सुराग हाथ लगे। जिसके बाद देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए निगरानी बदमाश झम्मन गौंड और पहले से वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त रहे आरोपी ऋतुराज को नागौद से गिरफ्तार किया। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी सिराज अहमद, राजकुमार भूमिया और ईशू दास एंथनी के साथ मिलकर वाहन चोरी की गैंग बनाई थी। आरोपियों ने 27-28 जनवरी की रात देवरी थाना क्षेत्र में फरियादी गजराज सिंह यादव के बाड़े से ट्रैक्टर चोरी करने की वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके साथी आरोपी सिराज अहमद और राजकुमार भूमिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया है। आरोपी चोरी के चार पहिया वाहनों को मथुरा ले जाकर बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने उमरी जिला सतना से एक बुलेरो चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए आरोपी ऋतुराज रघुवंशी के खिलाफ बंडा, मोतीनगर, सानौधा, मकरोनिया और गोपालगंज थाने में 14 ट्रैक्टर, बोलेरो व अन्य वाहन चोरी करने के प्रकरण दर्ज है। वर्तमान में आरोपी के 7 स्थाई वारंट थाना गोपालगंज और मकरोनिया थाने के हैं। आरोपी झम्मन गौंड के खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी, मारपीट के 4 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ईशू दास एंथनी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 


By - sagar tv news
07-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.