कोविड सेंटर में पानी की टंकियों में मची गंदगी

 

 

रायसेन जिले में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है एक हजार की संख्या से ज्यादा कोटना पोजिटिब मरीजों की संख्या के साथ ही रायसेन जिले प्रदेश में 23 बे स्थान पर आ गया है। बरेली में पॉलिटेक्निक कॉलेज को नया कोविद सेटंर वनाया गया है।इस कोविड सेंटर का हाल यह है कि चारों तरफ गंदगी पीने के लिए रखी गई टंकियों में कचरा और गंदगी काई जमी हुई है।अगर ऐसी व्यवस्थाओं के बीच कोविड सेटंर में मरीजों को रखा जाएगा तो मरीज खुद बीमारी की गिरफ्त में हो जाएंगे। तहसीलदार राकेश शुक्ला ने कहा है कि जानकारी लगी है कोविड-19 में अव्यवस्था हैं नगर परिषद को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया है।जिले के बरेली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । यहाँ बरेली सिविल अस्पताल में बने कोविट सेटंर मे आक्सीजन युक्त 10 बिस्तरों बाला वार्ड फुल है, बरेली में करोना मरीजों की की संख्या 225 पहुँच चुकी है । इसी को देखते हुए बरेली पोलिटिकल कालेज मे नया कोविट सेटंर वनाया गया है। एसडीएम संज उपाध्याय ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या को देखकर नया कोविट सेटंर तैयार किया गया है जिसमें 50 वेड तैयार किए गए हैं अब नए कोरोना मरीजों को रखा जाएगा ।


By - Rajesh Rajak (Raisen,MP)
15-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.