सागर समेत एमपी के इन 4 शहरो में आज JIO 5जी सर्विस लॉन्च ! || SAGAR TV NEWS ||

 

रिलायंस जियो ने आज मध्यप्रदेश के 4 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू5जी सेवा लॉन्च करने का एलान किया। जिसमे सागर समेत रतलाम, रीवा, और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू5जी सेवा लॉन्च करने का एलान किया। जियो इन चारों शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 9 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है।आज से सागर रतलाम, रीवा, और छिंदवाड़ा के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर  के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। जियो मध्यप्रदेश में टेलीकॉम ग्राहकों की पहली पसंद है और यहां के बाजार में आधी हिस्सेदारी है।लॉन्च के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि, हमें सागर रतलाम, रीवा, और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करते हुए खुशी है। राज्य के 9 शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे।बता दे अब तक देश के 257 शहरों और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 18 शहरों में जियो ट्रू 5जी की सेवा शुरू हो चुकी है। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने की योजना है।


By - SAGAR TV NEWS
14-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.