उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

 

जब स्कूल में पढने वाले दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर सहित कई उपकरण मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। इनमें ऐसे कई बच्चे भी थे, जो बगैर उपकरण के जी रहे थे, जिनको परेषानियों का सामना करना पड रहा था। लेकिन अब उनकी यह परेषानी हमेषा के लिए दूर हो गई है। यह नजारा सागर जिले के शाहगढ़ में देखने को मिला।
वीओ
दरअसल, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद शिक्षा केन्द्र में शिविर आयोजित गया था, जिसमें कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के उन बच्चों को उपकरणों का लाभ दिया गया, जिनका चयन अक्टूबर माह में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर में किया गया था। यह षिविर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल और एलएमको जबलपुर के सहयोग से किया गया। बताया जाता है कि इनमें 119 ऐसे दिव्यांग बच्चे थे, जिन्हें उपकरणों की काफी जरूरत थी लेकिन वे खरीद नही सकते थे। ऐसे बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, रोलेटर, और कान की मशीन वितरित की गई है, यह सामग्री जनपद अध्यक्ष मनीष यादव, जिला पंचायत सदस्य गुलाबचंद जैन, नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल खटीक, बीआरसी संगीता गर्ग और प्राचार्य अशोक तिवारी ने दिव्यागों बच्चों को दी।


By - sagar tv news
22-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.