सागर-बिजलीकर्मी की मौत से नाराज लोग सड़क पर उतरे,पुलिस-विधायक मौके पर पहुंचे || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में करंट की चपेट में आने से एक बिजलीकर्मी की जान चली गई, जिसके बाद नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर केंट पटकोई रोड पर चक्काजाम कर दिया, सूचना मिलते ही पुलिस, mpeb के अधिकारी और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मौके पर पहुंचे, उन्होंने नाराज लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी, जिसके बाद चक्काजाम हट सका, बताया गया है की लल्लेपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार मीटर रीडिंग का काम करते थे लेकिन वह लाइनमैन के साथ पटकुई आया था जहां पर उन्होंने डीपी सुधरवाने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया ,11 केवी लाइन में अचानक करंट आने की वजह से वह इसकी जद में आ गया,जिससे वह तत्काल ही नीचे गिर गया, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, घटना से आक्रोशित लोग दोपहर में पटकोई पहुंचे जहां पर डेड बॉडी को रोड पर रखकर चक्का जाम किया, इसमें रेड क्रॉस से तत्काल ₹50,000 दिलाने इसके अलावा परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी, पीएफ राशि दोगुनी सहित अन्य जो भी विभागीय मदद है उसको जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद यह जाम हटाया गया।


By - SAGAR TV NEWS
23-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.