सागर-युवक ने 40 हजार की नौकरी छोड़ शुरू की खेती अब कर रहे इतनी कमाई || SAGAR TV NEWS ||

 

एक युवा किसान ने अपने गांव में एक नया मॉडल पेश किया जिसके बाद लोग उसकी जम कर तारीफ कर रहे हे किसान ने झरबेरी के पौधे में बडिंग कर एप्पल बेर के नए पौधे तैयार किए हे जो चर्च का विषय बने हुए हे खाश बात ये ह की उससे इससे लाभ भी हो रहा हे दरअसल सागर जिले के खुरई विधानसभा के रजवांस गांव का किसान अंकित जैन खेत की मेड़ो पर उगने वाली झरबेरी के पौधे में बडिंग कर एप्पल बेर की फसल ले रहा है। इस किसान ने झरबेरी के पौधों में ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर के नए पौधे तैयार किए गए हैं, कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार करने वाले इस किसान ने गांव में नया मॉडल पेश किया है।उल्लेखनीय है कि बुंन्देलखण्ड अंचल में किसानों के खेतों की मेड पर झर बेरी या देशी बेर के झाड़ बहुतायत उग जाते है जिन्हें किसान हर साल काट छांट देते है इन झाड़ो से बेर के फल तो पैदा होते है लेकिन यह छोटे और गुणवत्ता विहीन रहते है, अमूनन किसान इसे खरपतवार मानते है लेकिन युवा किसान अंकित जैन ने खेतों के किनारे उगने वाली झरबेरी में बडिंग कर एप्पल बेर का पौधा बना दिया, जिनसे अब बम्पर उत्पादन हो रहा ह,ै एप्पल बेर का वजन 100 से 120 ग्राम तक आ रहा है, किसान अंकित जैन ने बताया कि उन्होंने 4 साल पहले भी ऐसा प्रयोग किया था, लेकिन वो असफल हो गया था, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और झरबेरी में ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर की नई फसल तैयार कर ली है जो कि 6 महीने में पककर तैयार हो जाती हैं। जो कि बहुत ही लाभ का धंधा है,


By - Sagar Tv News
26-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.