लोगों को वीडियो कॉल कर बनाते थे अश्लील वीडियो,फिर चलता था blackmailing का खेल || SAGAR TV NEWS ||

 

मंदसौर की सीतामऊ पुलिस ने व्हाट्सएप के वीडियो कॉलिंग कर अपने जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेक मेल करने वाले अंतरास्टीय गिरोह को गिरफत में लिया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गैंग के 3 सदस्यों को हिरासत में लेकर उनके पास से कई फर्जी तरीके से खुलवाए गए अकाउंट भी जप्त किये है। पुलिस इनसे कडी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गैंग ने करीब 2 करोड़ रुपये व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग कर लोगो को ब्लैकमेल करके वसूले थे। यह गैंग मध्यप्रदेश सहित कई राज्यो सहित विदेशों में बैठे लोगों को भी अपनी जाल में फंसा कर ब्लैकमेलिंग कर चुका है। ब्लैकमेलिंग करने वाली यह गैंग पूरा रैकेट राजस्थान में बैठकर चलाती थी। गेंग के सदस्य पहले तो लोगो को लड़की बनकर दोस्ती करने का संदेश भेजते थे और फिर उनको वीडियो कॉलिंग पर बात करने का ऑफर देते थे जैसे ही सामने वाला वीडियो कॉलिंग उठाता था उनसे अश्लील बातें कर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे और बाद में अलग-अलग नम्बर से उन्ही को वीडियो भेजकर मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। पकडे गए इन आरोपियों में लाला शाह, हरीश मालवीय और नरसिंह मालवीय है। गैंग के अन्य सदस्य जीवन पाटीदार, राहिल भरतपुर फरार है। जिनकी तलाष पुलिस कर रही है। पुलिस पकडे गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है पुलिस को अंदेशा है की इस गैंग में कई और सदस्य भी शामिल हो सकते है।


By - SAGAR TV NEWS
03-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.