सागर-कोरोना की तरह डराने लगा नया H3N2 वायरस,कितना खतरनाक,डॉक्टर की सलाह || SAGAR TV NEWS ||

 

तीन साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिल रही थी, लेकिन इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. कुछ महीनों से सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन अब ये जानलेवा भी बनता जा रहा है,एच3एन2 इनफ्लूएंजा के फैलने के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों से मास्क से मुंह और नाक ढकने की सलाह दी गई है। वही सागर में पहले कुछ दिनो से लगभग 250-300 मरीज अकेले bmc में पहुंच रहे तो इसके अलावा जिला अस्पताल और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने वाले मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, इसको लेकर बीएमसी के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद बताते है, की यह फ्लू पिछले सालों की अपेक्षा कुछ अलग है क्यों की पहले इसमें दो तीन दिन बुखार रहता था अब 5-7 दिन रहता और किसी भी समय में बुखार आ सकता है, यह वायरस नहीं है इसलिए इसका कोई एंटीवायोटिक नहीं, अपने मर्जी से कोई भी दवाई नहीं ले, फ्लू होने के बाद नजदीकी डॉक्टर को दिखाए, हालिक पेरासीटा मॉल ले सकते है।


By - SAGAR TV NEWS
11-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.