पुलिसकर्मी ने अधिकारियों जे सामने क्यों फाड़ दी अपनी वर्दी किया

 

एमपी के भिंड में एक पुलिसकर्मी की शिकायत जब उसके अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिसकर्मी ने हंगामा करते हुए अधिकारियों के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी। यह पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है। दरअसल भिंड की पुलिस लाइन में पदस्थ सुल्तान सिंह नाम के आरक्षक ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप राठौर नाम के व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए उधार लिया था। संदीप द्वारा बार-बार पैसे वापस मांगे जा रहे थे लेकिन आरक्षक सुल्तान सिंह उसे टरका रहा था। गुरुवार को सुल्तान सिंह ने संदीप को पैसे वापस देने के लिए भिंड बुलाया और यहां आरक्षक सुल्तान सिंह ने संदीप के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और उसे हंसिया दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। संदीप सीधा एसपी ऑफिस पहुंचे और यहां उसने डीएसपी अरविंद शाह को शिकायत की। डीएसपी अरविंद शाह ने मामले की जानकारी लेने के लिए आरक्षक सुल्तान सिंह को भी बुलाया लेकिन आरक्षक सुल्तान सिंह ने डीएसपी के सामने पहुंचकर अपनी वर्दी फाड़ दी और हंगामा करने लगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुल्तान सिंह के पास पहुंचे और उसे समझाया लेकिन सुल्तान सिंह एसपी ऑफिस में जमकर हंगामा करता रहा। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-तैसे एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने सुल्तान सिंह को शांत कराया। इस मामले में डीएसपी अरविंद शाह ने एसपी शैलेंद्र सिंह को प्रतिवेदन भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी है।


By - sagar tv news
17-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.