दो दोस्त एक कार को धक्का मार कर रहे थे मदद दूसरी कार ने पीछे से ले ली जान_superfast_03_04_2023

 

इंदौर के लसूड़िया इलाके में हादसे में बाइक सवार दो साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत:एक बंद कार को धक्का मारकर चालू कराने के लिए ड्राइवर की मदद की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार एक कार ने मारी टक्क्रर ज बलपुर के रहने वाले थे,

आज कथा वाचक पंडित मिश्रा ने उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में पूजन - अर्चन किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं कभी राजनीति में नहीं आऊंगा और न ही कभी चुनाव लडूंगा। केवल शिव भक्ति करना चाहता हूं।

CM शिवराज की घोषणा- प्रदेश में गायों के लिए चलाएंगे एम्बुलेंस इसमें एक डॉक्टर, कंपाउंडर और ड्राइवर रहेगा। इसका नंबर 1962 रहेगा। एक महीने में ये एम्बुलेंस प्रदेश में चलने लगेगी।

MP में कल से फिर बदलेगा मौसम:भोपाल में बूंदाबांदी; इंदौर-ग्वालियर में छाए रहेंगे बादल

36 मौतों के बाद इंदौर के बेलेश्वर मंदिर पहुंचा बुलडोजर:नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया, 3 और धार्मिक स्थलों पर एक्शन

राहतगढ़ भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया गया।काल गंज के मंदिर से श्री जी की 25 प्रतिमाएं 25 पालकियों में विराजमान होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकली लोगों ने जगह जगह भक्ति भाव से दर्शन कर पूजा अर्चना कीप्रसिद्ध एवं सबसे प्राचीन श्री विश्वनाथ अखाड़ा शोभायात्रा में शामिल हुआ।इसके बाद गंज मंदिर जी में भगवान का अभिषेक शांतिधारा और आर्यिका संघ के प्रवचन हुए।

सोशल मीडिया पर भाजपा के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय नवदुर्गा उत्सव कार्यक्रम के दौरान छम्मक छम्मक... सेठ नाचे रे, सेठानी नाचे.... गाने पर विधायक उमाकांत शर्मा गजब के अंदाज में नाचते दिखाई दे रहे हैं.ऐसे ठुमके, मंच से डांसर भी देखते रह गई

सागर जिले के खुरई में कुशवाहा समाज अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में कुशवाहा समाज द्वारा श्री देव लव-कुश जानकी मंदिर पर किया गया सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रत्येक शनिवार को विगत 10 वर्षों से किया जाता हे सुंदरकांड पाठ मंदिर में आयोजन

माँ हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर पर मां भवानी के दरबार के बाहर हर नवरात्री में सन्ध्या आरती में कई वर्षो से देते है नीलकंठ महाराजा दर्शन।माता के पुजारी पं पुष्पेंद्र पाठक का कहना दर्शन देते हुए 50 से भी ज़्यादा हुआ समय तो वही मां भवानी के दरबार में बाघराज वाले दादाजी यानि अजगर दादा ने हर नवरात्री की तरह इस बार भी किये माँ भवानी के दर्शन और माँ के प्राग-गड़ में छोड़ी अपनी केंचुरी

कार्यालय उपसंचालक उठान जिला सागर में संध्या धवले कार्यालय सहायक सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई उप संचालक उद्यान महेंद्र मोहन भक्तों ने धवले के कार्यों की सराहना विभागीय कर्मचारियों ने पुष्पा हार पहना कर दी विदाई 29 सालों से दे रही थी अपनी सेवा


By - sagar tv news
03-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.