प्लेटफार्म पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था यात्री ,Train की टक्कर से जो हुआ फिर देखें

मौत के मुंह में जाने से
बाल-बाल बचा युवक !

प्लेटफार्म पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था यात्री ,Train की टक्कर से जो हुआ फिर देखें

मध्यप्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन से यात्री की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां हेडफोन लगाए एक यात्री प्लेटफार्म में गाना सुन रहा था। ट्रेन से यात्री की टक्कर हो गयी। जिससे यात्री के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बता दे कि विदिशा रेलवे स्टेशन में भोपाल निवासी आलोक भोपाल जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसने कानों में हेडफोन लगा रखा था। वह ट्रेन का इंतजार करते हुए पटरी और प्लेटफार्म के पास आकर बैठ गया। कानों में लगे हेडफोन के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ना नहीं पीछे से लोागों की आवाज सुनाई दी। तभी ट्रेन के इंजन ने यात्री को प्लेटफार्म पर उछाल दिया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण यात्री को जीआरपी के जवानों तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आलोक की किस्मत अच्छी थी कि जान बच गई। फिलहाल अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गनीमत रही कि आसपास खड़े लोगों ने युवक को समय से खींच लिया नहीं तो युवक की जान चली जाती। जिले में लापरवाही के कारण 3 दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर 3 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले भी दो बड़ी घटना हो चुकी है। जिसमें दो युवक ट्रेन से कूदते समय घायल हो गए थे। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। साथ ही 70 वर्षीय बुजुर्ग मालगाड़ी के नीचे से निकलते वक्त हादसे का शिकार होने से बच गया था। हालांकि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

 


By - sagar tv news
08-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.