श्री रामलला सरकार को आयकर विभाग ने दिया नोटिस ,1 करोड़ 22 लाख का मांगा हिसाब

श्री रामलला सरकार को आयकर विभाग ने दिया नोटिस ,1 करोड़ 22 लाख का मांगा हिसाब

ओरछा में श्री रामलला को
आयकर विभाग ने थमाया नोटिस

मध्यप्रदेश की अयोध्या कहे जाने वाले और निवाड़ी जिले के ओरछा के श्री रामराजा मंदिर को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। मंदिर प्रबंधन ने साल 2015-16 में बैंक खाते में 1 करोड़ 22 लाख रुपए जमा किए थे, अब इसका रिटर्न भरने को कहा गया है। वही, मंदिर व्यवस्थापक का कहना है कि यह मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में शामिल है। यह आयकर से मुक्त है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह नोटिस 23 मार्च को जारी किया था। जो रविवार को सामने आया। इससे पहले भी मंदिर को श्रद्धालुओं से मिले दान को लेकर 2010 और 2020 में नोटिस मिल चुका है। तब भी मंदिर प्रबंधन ने कहा था कि रामराजा मंदिर शासकीय है। यह आयकर की श्रेणी में नहीं आता। इस नोटिस में विभाग ने 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते में जमा किए गए 1 करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगा है। इसके विवरण के साथ ही मंदिर की बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, पी एंड एल खाता के साथ ही आय-व्यय का ब्योरा एवं अन्य खातों की जानकारी मांगी है। वही, इस नोटिस के जवाब में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन का कहना है कि मंदिर आयकर की श्रेणी में नहीं आता। आयकर विभाग इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। इसलिए वह और पुख्ता प्रमाण मांग रहा है। मंदिर प्रबंधन ने 2010 के आधार पर जवाब दे दिया है। वही इस मामले में ओरछा तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कि 2010 में भी आयकर विभाग ने मंदिर की आय को लेकर नोटिस जारी किया था। उस समय तत्कालीन कलेक्टर द्वारा धर्मस्व विभाग की सूची का हवाला देते हुए बताया गया था कि यह मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में 53 वें नंबर पर अंकित है। प्रशासन ने 1999 में धर्मस्व विभाग द्वारा तैयार की गई सूची का हवाला भी दिया था।

 


By - sagar tv news
16-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.