इस शख्स ने किन्नर की मांग में भरा सिंदूर,जानिए ऐसी क्या रही वजह

 

उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. इस गांव के एक 48 वर्षीय शख्स ने अपनी शादी के लिए 20 साल कवायद की. आखिर में एक किन्नर को अपना जीवन साथी मानते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. मौके पर मौजूद पुरोहित ने विवाह का मंत्रोच्चारण किया. शाम को दावत हुई. डीजे में मिलने-जुलने वालों ने जमकर ठुमके लगाए. यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.टोला खंगारन गांव निवासी नाथूराम सिंह के दो बेटे हैं. इनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि 48 वर्षीय छोटा बेटा छत्रपाल सिंह अविवाहित है. छत्रपाल ने अपने विवाह के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. थक-हारकर छत्रपाल गांव के सती माता मंदिर स्थान के निकट क्षेत्र की किल्लर बिल्लो रानी की मांग सिंदूर से भर दी. पास बैठे पुरोहित पं. ओमप्रकाश ने विवाह के मंत्रों का उच्चारण करना शुरू दिया. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लगी रही. मांग भरने के बाद छत्रपाल और बिल्लो रानी ने एक मिट्टी के खंभे के फेरे भी लगाए.

इस अनोखी शादी की चर्चा पल भर में गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मजमा बढ़ गया. लोग छत्रपाल और किन्नर बिल्लो रानी को बधाइयां देने लगे. बिल्लो रानी ने पुरोहित के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शाम को छत्रपाल के घर दावत हुई. इसमें उसके नाते-रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीण भी शामिल हुए. सभी ने डीजे की धुन पर खूब ठुमके भी लगाए.


By - SAGAR TV NEWS
17-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.