पटेलों की सीएम शिवराज को धमकी बोले 7 मई तक अधिकार और मानदेय नही दिया तो कांग्रेस को देंगे अपना पूर्ण समर्थन

राजगढ़ जिले के खानदानी ग्राम
पटेलों की शिवराज को धमकी !

पटेलों की सीएम शिवराज को धमकी बोले 7 मई तक अधिकार और मानदेय नही दिया तो कांग्रेस को देंगे अपना पूर्ण समर्थन

राजगढ़ जिले में मध्य्प्रदेश आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के बैनर तले अपने अधिकारों व मानदेय सहित विभिन्न मांगो को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन व आंदोलन करते आ हे ग्रामीण पटेल संघ के सदस्यों ने सोमवार को अंतिम बार कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन के रूप में मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धमकी दी है।
इस ज्ञापन में ग्राम पटेलों ने आख़िरी ज्ञापन लिखकर आगे लिखा है कि,आज दिनांक 17 अप्रेल 2023 को खानदानी ग्राम पटेलों की मिटिंग का आयोजन मंगल भवन राजगढ़ मे किया गया,जिसमे राजगढ़ जिले के समस्त खानदानी पटेली ने भाग लिया, ऒर इस बार आखरी मिटिंग मे राजगढ जिले के खानदानी ग्राम पटेलो ने यहा निर्णय लिया है कि,
अगर शिवराज सिंह कि सरकार आने वाली 7 मई 2023 तक ग्राम पटेलों को मानदेय एंव उनके अधिकार नहीं देती है तो मध्यप्रदेश के खानदानी पटेल आने वाले दिनों में 7 मई 2023 के बाद के मध्य प्रदेश के समस्त ग्राम पटेल, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी को बुलाकर खानदानी पटेल उनसे अपनी मांगों के सम्बंध में वचन पत्र लेकर कांग्रेस को अपना पूर्ण समर्थन देगें जिससे कांग्रेंस सरकार बनने पर पटेलों का उद्धार हो सके।

 


By - sagar tv news
18-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.