सागर की सड़को पर सांप तफरी को निकला तो ट्रैफिक रुक गया !

 

सागर के सिविल लाइन इलाके की सड़कों पर उस समय जाम लग गया, जब अचानक 6 फीट लंबा सांप सड़क पर निकल आया, वाहन चालकों ने दोनों ही तरफ अपने वाहन रोक दिए जिसके बाद नागराज आराम सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे,
दरअसल सिविल लाइन से कालीचरण चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित साईं मंदिर के पास घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप दिखाई दिया था, मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है जिसके चलते सांप मंदिर में ना घुस पाए इसलिए एक युवक हिम्मत दिखाते हुए लाठी लेकर दूसरी तरफ कर दिया और वह डिवाइडर पर चढ़ते हुए रोड पार करने लगा, जब वाहन चालकों ने सड़क पर सांप को देखा तो वह सहम गए, उन्होंने अपने वाहन रोक लिए इसके बाद वह सांप वहां से एक नाले में घुस गया कि इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है जिसके चलते इनके बिलों में पानी भर रहा है और जहरीले जीव जंतु बिलो से बाहर निकल रहे हैं पास में ही इसी इलाके में पार्क भी है संभावना जताई जा रही है कि इसी पार्क से निकलकर सांप रोड पर आ गया होगा हालांकि घोडा पछाड़ प्रजाति का सांप ज्यादा जहरीला नहीं होता यह काफी फुर्तीला होता है लेकिन सांप कोई भी हो लोगो में दहशत बराबर रहती है


By - SAGAR TV NEWS
02-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.