दलित की बारात को रोककर गाँव के दबंगो ने की मारपीट और पत्थरबाजी मामले पहुंचा थाने SAGAR TV NEWS

 

एमपी के देवास के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी दलितों के साथ हो रहे व्यवहार पर अंकुश नही लग रहा है। ऐसे में दबंगो द्वारा दलितों को उकसाया जाता है जिनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही मामला यहां से सामने आया है। जिसमें दलित परिवार की बारात निकाले जाने पर दबंगो ने मारपीट व पत्थरबाजी की है।
दरअसल देवास जिले के टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम आगरोद में दलित दुल्हा दीपक सोलंकी की बारात निकालने पर दबंगो ने आपत्ति जताई और दूल्हे को घोड़ी पर से उतार दिया। दूल्हे के भाई ने बताया कि दबंगो ने कहा दुल्हा घोड़ी नही चढ़ेगा। इसे पैदल लेकर जाओ। दलित समाज की मानमनुहार के बाद दबंगो ने बाइक पर दूल्हे की बारात निकालने पर राजी हुए। बाइक पर दूल्हे की बारात निकाली जा रही थी। डीजे पर रिश्तेदार डांस कर रहे थे। अब ये भी दबंगो को ना गवार गुजरा और उन्होंने बारात पर हमला कर दिया। हमले में दूल्हे का भाई राज कुमार सोलंकी घायल हुआ है। जो फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। दूल्हे के भाई का कहना है सेंधव समाज के लोगों द्वारा इस तरह से अभद्रता कर मारपीट की है। महिलाओं के साथ भी बत्तमीजी की है। जिसकी एफआईआर हमने टोंकखुर्द थाने में की है। बाईट...

मामले में DSP किरण शर्मा ने बताया कि बाईट...
बता दे गांव में अमूमन ऐसे मामले देखने मे आते है जहां बाहुबली व दबंग दलितों पर अत्याचार करते दिखाई पड़ते है।


By - SAGAR TV NEWS
02-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.