सागर-ठेकेदार के घर GST के छापे खलबली, करोडो की हेराफेरी का अंदेशा !

 

सरकार को चूना लगा रहे कांट्रेक्टर के घर में जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है, जिसके बाद ठेकेदारों में हड़कंप मच गया, 2 दिन तक चली इस कार्यवाही में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के टैक्स की हेरा फेरी होने की आशंका है, शुरुआती कारवाही में कांट्रेक्टर जिनेंद्र जैन ने 41 लाख की गलती स्वीकार करते हुए तत्काल ही टैक्स जमा कर दिया है. सागर जोन के सहायक कर आयुक्त उमेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की करीब दो ढाई महीने से ठेकेदार जिनेंद्र जैन की स्क्रूटनी की जा रही थी, जिसमें इनका ऑडिट इनकम टैक्स और जीएसटी में मिसमैच हुआ, जिसका प्रपत्र बनाकर मुख्यालय को भेजा गया था वहां से अनुमति मिली और घर में जाकर डॉक्यूमेंट का मिलान किया गया है, संयुक्त टीम ने ठेकेदार के मकरोनिया की नेहा नगर में स्थित मकान में जाकर दबिश दी थी, जिसमें यह गड़बड़ी पाई गई है, ठेकेदार जिनेंद्र जैन pwd के साथ नगर पालिका नगर निगम के निर्माण कार्यो का काम करता है, इस कार्यवाही में सागर सतना और बीना वृत्त के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे, 10 सदस्यीय टीम में सतना से राज्य कर आयुक्त नवीन दुबे के साथ प्रसन्न जैन, प्रदीप वर्मा, शिल्पी, श्रीराम, राजेश जैन, सुलेखा नामदेव, अंशुल, राजबहादुर और लल्लू भी मौजूद रहे।


By - sagar tv news
03-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.