चुनावी साल में MP के इन जिलों को कैबिनेट बैठक में मिली बड़ी सौगाते || SAGAR TV NEWS ||

 

भोपाल में आयोजित की गई मप्र मंत्रिपरिषद की मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सीएम षिवराज की कैबिनेट ने जहां राम वन गमन पथ न्यास के गठन को मंजूरी दी है। तो वही उड़ान योजना के तहत दतिया हवाई पट्टी को राज्य शासन की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को विकसित और संचालित करने के लिए सीएनएस, एटीएम एमओयू साइन करने का निर्णय लिया गया है। इससे आम नागरिकों को हवाई सेवाएं मिल सकेंगी। पहले चरण में दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो हवाई सेवाएं शुरू करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सागर जिले में नवीन राजस्व अनुभाग जैसीनगर के सृजन को मंजूरी दी गई। यहां भी एसडीएम कार्यालय के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। साथ ही सागर में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट 100 से बढ़ाकर 250 सीटें करने की स्वीकृति कैबिनेट के द्वारा दी गई है। ऐसे ही अब अभावग्रस्त कलाकारों को 5 हजार तक की मदद मिलेगी। अभी तक उन्हें 15 सौ के आसपास सहायता दी जाती थी। लगभग 300 से अधिक लोग पहले से इस योजना में शामिल थे। मंदसौर में नया एसडीएम कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मल्हारगढ़ सृजन किया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा राज्य स्तर पर नगरपालिका के संचालन के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इसमें 16 मॉड्यूल के अंदर 24 नागरिक सेवाएं शुरू की गई हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी इस को भी शामिल किया गया है। इस सारी परियोजना 200 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है। नगर पालिका मद में विभाग के पास 100 करोड़ का फंड उपलब्ध है।


By - SAGAR TV NEWS
04-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.