थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका की पुलिस वालों ने कराई शादी थाना प्रभारी ने आशीर्वाद देकर की विदाई

 

क्या आपने कभी पुलिस थाना परिसर में शादी होने की बात सुनी है, शायद नहीं, लेकिन ऐसी ही एक अनोखी शादी थाना परिसर में पूरे विधि-विधान से की गई। जहां प्रेमी युगल ने सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। यह दिलचस्प शादी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सामने आई है। बताया जा रहा है कि पन्ना जिले के रैपुरा में रहने वाले सजल और सृष्टि एक दूसरे से करीब दो साल से प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति भेद के कारण दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे.

 

 

 

जिससे परेशान होकर दोनों प्रेमी जोड़े ने कई बार परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर इन दोनों ने रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर बेगी से अपनी आप बीती सुनाई और मदद मांगी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी।

 

 

 

 

इस मामले में थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि दोनों ने आकर मुझसे मदद मांगी थी. दोनों बालिग थे और शादी करना चाहते थे. जिसके बाद हमने थाना परिसर के ही मंदिर में शादी करवा दी और दोनों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया। यह शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी है।


By - Deepak Sharma Sagar TV News from Panna.
20-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.