सागर-ग्रामीण क्षेत्रो में बारिश से राहत,शहर में गर्मी से लोग परेशान || SAGAR TV NEWS ||
सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की शाम झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को राहत मिली, वहीं शहर में आसमान में बादल ही छाए रहे जिसकी वजह से उमस भरा वातावरण बना रहा, कुछ समय के लिए ठंडी हवाएं जरूर चली, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई.
हालांकि मौसम विभाग के द्वारा सागर में बारिश का लरत जारी किया गया है, पिछले 1 हफ्ते से मौसम साफ होने की वजह से दिन का पारा चढ़ रहा, लोग उमस भरी और चिपचिहाट वाली गर्मी से परेशान रहे गुरुवार को मौसम में बदलाव दिखा और कहीं-कहीं पर बारिश भी हुई है
जिसमें चना टोरिया परसोरिया आपचंद, सुरखी इलाके सहित अन्य जगहों से बारिश होने की खबरे आई है, दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज हुआ है,