भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार के नाम पर किसानों से हो रहा छलावा || SAGAR TV NEWS ||

 

 

एमपी के पन्ना में रेल आने के पहले ही किसानों के साथ छलावा किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे किसान नाराज़ हैं। दरअसल किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण तो कर लिया लेकिन जो उनसे नौकरी का वादा किया था वो किया नहीं और कहा गया की अब कार्यवाई नहीं होगी जिससे किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। और इसी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही एक अन्य आवेदन डीआरएम ऑफिस भोपाल भी भेजा गया है। जिसमें भूमि अधिग्रहण के बदले नौकरी देने का मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक भोपाल के पश्चिम मध्य रेलवे ऑफिस से एक हस्तलिखित कथित फर्जी नुमा पत्र किसानों के घर-घर स्पीड पोस्ट से पहुंच रहा है। जिसमें लिखा है। की आपका आवेदन 11 नवंबर 2019 के बाद मिला। इसलिए आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। क्योंकि रेल विभाग ने 11 नवंबर 2019 के बाद अधिग्रहण की गई भूमि के एवज के बदले में नौकरी का प्रावधान खत्म कर दिया है। वहीँ पन्ना के लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है। की पन्ना जिले में जो अधिग्रहण किया गया है। वह 11 अक्टूबर 2019 को हुआ या जो अन्य अधिग्रहण है वह सभी 11 नवंबर 2019 के पहले हुए हैं। जिला प्रशासन ने मुआवजा देर से बांटा और इसके बाद कोरोना आने से देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लग गया। जिन लोगों ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू की उनकी भूमि अधिग्रहण प्रमाण पत्र पन्ना एसडीएम ने तत्काल जारी नहीं किए तो इसमें हितग्राही किसानों का कोई दोष नहीं है। रेल की नौकरी देने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी भी रेलवे अधिकारियों की है। मामले में रेलवे इंजिनीयर एस. के रिछारिया का कहना है। की रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जा रही है।


By - Deepak Sharma (Panna MP)
09-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.