प्रधानमंत्री के भाषण से विश्व में छा गया सागर, जानिए उन्होंने ऐसा क्या कहा ?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में दिए भाषण की वजह से सागर सुर्खियों में आ गया, क्योंकि उन्होंने विदेश में संत रविदास के स्मारक के भूमि पूजन का जिक्र किया, सागर में 100 करोड़ की लागत से यह मंदिर बनाने जा रहा है,

 

 

मोदी ने भारतीय जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मध्यप्रदेश के सागर में संत श्री रविदास जी के स्मारक का भूमि पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक 300 नदियों के जल एवं 50000 गांवों की मिट्टी से तैयार किया जा रहा है।

 

 

आगे बोले की संत रविदास जी का जन्म काशी में ही हुआ था मुझे संत रविदास जी की जन्मस्थली काशी में भी विभिन्न सुविधाओं के विस्तार का अवसर प्राप्त हुआ है ।

 

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा अपने संबोधन में सागर और संत रविदास जी के निर्मित होने वाले स्मारक का उल्लेख किए जाने पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव,नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह,राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

 

 

मंत्रीगण ने कहा कि आज सागर जिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित हुआ है। जिले के विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय ने भी इसे सागर जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है ।
संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने भी सागर का जिक्र करने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि आज संपूर्ण सागर जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सागर में संत रविदास जी के मंदिर और स्मारक के निर्माण का कार्यक्रम सभी सागरवासियों के अथक सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो सका ।


By - Sagar TV News
26-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.