कांग्रेस विधायक के परिवार के साथ टल गयी एक बड़ी अनहोनी || SAGAR TV NEWS ||

 

मध्यप्रदेश में फिर एक बार बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर से सामने आया। जहाँ महाराजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर नकाबपोश हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लेकिन घटना के समय गाड़ी में विधायक नही बल्कि उनके छोटे भाई और पत्नी बैठे हुए थे। जो अपने घर जा रहे थे तभी अचानक जिले के गढ़ीमलहरा नगर के पुराने थाने के सामने रात करीब 10 बजे हमला कर दिया। और हमलावरों द्वारा पथराव करते हुए हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीँ सूचना मिलते ही बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार कर रहे विधायक नीरज दीक्षित तत्काल थाना गढ़ी मलहरा पहुँचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर आग बबूला हो गए उन्होंने यह तक कह डाला कि अगर तत्काल प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही नहीं की गई यही थाने में बैठे रहेंगे कमलनाथ जी भी हेलीकॉप्टर से यहीं आएंगे। विधायक नीरज दीक्षित ने बताया की पिछले 8 महीने पहले एक चिट्ठी मिली थी। जिसमें परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत छतरपुर की थाना कोतवाली में की गई थी। लेकिन पुलिस ने आजतक कोई कार्यवायी नहीं की।उधर विधायक के परिवार के साथ हुई घटना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विधायक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और एक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


By - Lokesh Chourasiya (Chhtarpur,MP)
15-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.