आखिर कैसे युवक का सिर पहुंच गया 1300 KM दूर बैंगलोर || SAGAR TV NEWS ||

 

 

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. जहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की बॉडी तो बैतूल में ही बरामद हो गई, लेकिन उसका सिर 1300 किलोमीटर दूर बैंगलोर पहुंच गया. इस बात की पुष्टि बैंगलोर से आई जीआरपी पुलिस ने की है.बैतूल जीआरपी  थाना प्रभारी  प्रमोद पाटिल ने बताया कि माचना पुल के पास 3 अक्टूबर को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था. युवक का  छत-विछत शव रेलवे लाइन के इधर-उधर फैल गया था. जिसकी वजह से युवक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. हालांकि बाद में परिजनों ने युवक के कपड़ों और उसकी छाती पर बने एक निशान से उसकी शिनाख्त रवि के रूप में कर ली थी.घटना के बाद से रवि के सिर की तलाश की जा रही थी. इसी बीच बैंगलोर में ट्रेन की सफाई के दौरान उसका सिर इंजन के पिछले हिस्से में फंसा पाया गया. जिसके बाद जीआरपी के एसआरपी कार्यालय ने इस रूट पर हुई दुर्घटना का ब्यौरा इकट्ठा किया. जिसमें बैतूल में दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद 12 अक्टूबर को जीआरपी बैंगलोर की टीम युवक के सिर का फ़ोटो लेकर यहां पहुंची, जिसे परिजनों को दिखाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सिर  मृतक रवि का है.हालांकि परिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते परिजनों ने सिर लेने से इनकार कर दिया. अब उसका सिर जीआरपी बैंगलोर की तरफ से दफन किया जाएगा


By - Anuj Goutam
16-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.