आखिर क्या है यह प्रथा❓इंडियन दुल्हन घोड़ी पर बैठकर NRI दूल्हे के घर शादी के लिए पहुंची
Himanshu Purohit , Sagar Tv News - Stvni ndia
बुरहानपुर में एक अनूठी शादी देखने को मिली जहां इंडियन दुल्हन घोड़ी पर बैठकर एनआरआई दूल्हे को शादी करने के लिए न्योता देने पहुंचती है, पहुंचने पर दूल्हा भी उसके निमंत्रण को स्वीकार कर उसे एक तलवार भेंट कर शादी के प्रस्ताव को और बारात लाने के लिए सहमति देता है।
सादियो से शादी और बाराते तो बहुत देखी है किंतु घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को जाते हुए यह केवल बुरहानपुर में गुजराती मोढ वणिक समाज में ही देखने को मिलता है, आखिर क्या है यह प्रथा❓ घोड़ी पर बैठकर दुल्हन अपने होने वाले पति को बारात लाने के लिए निमंत्रण देने जाती है
हालांकि यह प्रथा राजा महाराजाओं की समय में प्रचलित थी किंतु आधुनिक समय चकाचोंध में प्रथाए गौंड हो गयी जिसे एक बार फिर दुल्हन आस्था और एनआरआई दूल्हा अविजित ने जीवित कर दिखाया।
By - Himanshu Purohit , Sagar Tv News - Stvni ndia