सागर - दिगंबर जैन मंदिर मंगल धाम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष नहीं मिले तो नये अध्यक्ष को सौपा चार्ज

 

मध्यप्रदेश के सागर शहर के 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम तिलकगंज ट्रस्ट में भी पूर्व अध्यक्ष नहीं मिले तो पंचनामा बनाकर के नवीन अध्यक्ष को चार्ज सौपा) अनुविभागीय अधिकारी सागर और पंजीयक लोकन्यास की ओर से लगभग दो माह पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई थी जिसमें नवीन अध्यक्ष नितिन जैन ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष चुने गये थे उपाध्यक्ष दिलीप सिंघई ( पड़वार) ,   मंत्री पद पर  सुरेशचंद जैन ( खटोरा वाले), उपमंत्री अभिषेक जैन मामदा, और कोषाअध्यक्ष प्रभात सिंघई मोली वालों का निर्वाचन हुआ था |

 

अनुविभागीय अधिकारी के आदेश मे स्पष्ट उल्लेख था की पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन पिड़रआ से चार्ज ले कर के नव निर्वाचित अध्यक्ष  नितिन जैन को सात कार्य दिवस में दे दिया जाए ताकि मंदिर के कार्य बाधित न हो इस आदेश की परिपालन में नायब तहसीलदार बहादुर सिंहजी ठाकुर रतौना व्रत सर्कल और आर आई  हर्ष साहूजी ,नीलेश मिश्राजी पटवारीजी मंदिर जी में उपस्थित रहे कार्रवाई के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार जी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि वह मंदिरजी में चार्ज देने के लिए नही आये परंतु उनको बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने इस आदेश की अवहेलना की और

 

मंदिरजी में नहीं आए इस स्थिति में मौका स्थल पर पंचनामा ट्रस्ट समिति एवं समाज की लोगों के बीच में बनाकर चार्ज देने की प्रक्रिया को संपन्न कराया दान पेटी की चाबी के नहीं मिलने के कारण दान पेटी को सील बंद कर दिया गया है जिन लोगों के पास इन दन वीडियो की चाबियां है उनको सूचना करके उनसे चाबी दिलाने का महोदय ने आश्वासन दिया

लगभग पिछले 8  माह का बिजली का बिल लगभग 60000 रुपए बकाया निकला और भी अन्य अनियमितताएं वहां पर पाई गई छत पर खुले में प्रतिमाएं विराजमान है कोई भी व्यक्ति मंदिर में ऊपर से प्रवेश कर सकता है वहां चैनल और दरवाजा नहीं पाया गया सीसीटीवी कैमरे पर संपूर्ण नियंत्रणपूर्व कमेटी अपने घर से कर रही थी मंदिर की में एक भी एल ए डी टीवी मौजूद नहीं पाई गई जबकि वहां पर 32 कैमरे लगे हुए हैं उनका भी नया पासवर्ड जनरेट कर करके वर्तमान समिति को प्रदान किया गया | नई दान पेटी को रखने के आदेश दिए गये इस प्रकिया के दौरान विमल जैन पूर्व मंत्री ट्रस्ट,  कमलेष कामरेड ट्रस्टी

 

  अभिषेक मामदा ट्रस्टी ,  सुरेश खटौरा ट्रस्टी , नितिन जैन ट्रस्टी,  प्रभात सिंघई ट्रस्टी  संजय मोदी और अन्य दूस्टी मौजूद रहे , साथ ही  राजू यादवजी,  अरविंद चौधरी,  नितिन नायक , नीरज जैन किराना ,  उमंग चौघरी,  नयन नायक ,  तरंग चौधरी ,  चिरोजी लाल जिसमे मुख्य रूप से एड्वोकेट  स्वपनिल जैन पंचनामा तैयार कराने के दौरान मौजूद रहे यहां पर ध्यान देने की बात है कि जब पूर्व अध्यक्ष  अशोक से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे अधीनस्थ जो समिति थी उसके अध्यक्ष सिंथिल पड़ेले उन्होंने किसी भी तरह का कोई चार्ज वर्तमान मे मुझे प्रदान नहीं किया है जिस कारण से मैं किसी भी प्रकार चार्ज देने की स्थिती में नही हूँ इस कारण से पंचनामा तैयार कराया गया।

 

 

 


By - sagar tv news
27-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

बड़ी खबर-बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला में सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी | sagar tv news |
by sagarttvnews, 06-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.