सागर को प्रधानमंत्री मोदी ने दी करोड़ों सौगात, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन

 

मोदी ने दी करोड़ो की सौगात
हवाई अड्डे की तरह बनेगा ये स्टेशन


सागर को प्रधानमंत्री मोदी ने दी करोड़ों सौगात, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले को बड़ी सौगात दी है, यहाँ बीना रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, इसके लिए 140 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है जिसका वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी गढ़ मौजूद थे, अमृत स्टेशन योजना के तहत ये कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमे स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, हाइ लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, साइकिल पथ, स्काई वाक और पुल आदि के निर्माण सहित सुगम यातायात की सुविधा के लिए कार्य किया जाना है। इस कार्य में 12 मीटर चौड़े एफओबी के रूप में रूफ प्लाजा, कॉनकोर्स एरिया, आगमन/प्रस्थान अलग रास्ता, अव्यवस्था मुक्त प्लेटफॉर्म, पूरी तरह से ढंके हुए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आग व अन्य घटनाओं के लिए आपातकालीन निकासी सुविधा भी रहेगी।

रेलवे यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए प्लेटफॉर्म कवर ओवर शेड की सुविधा, बैठने की व्यवस्था के साथ वेटिंग एरिया का विकास, स्टेंडर्ड संकेतक, पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय, टिकटिंग व्यवस्था, शौचालय सुविधा, यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग लाउंज, मनोरंजन क्षेत्र, प्रतीक्षालय, बैठने की जगह, खरीददारी क्षेत्र, रेस्टोरेंट, कैफे, वाई-फाई, एटीएम, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सा सुविधाएं, सहायता बूथ की सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर्स की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।


By - sagar tv news
26-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.