Sagar- सदर मामले के 27 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज

 

सागर के सदर इलाके में हुए उपद्रव के मामले में गिरफ्तार 27 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, वही जब पुलिस आरोपियों को अपने वाहन में लेकर न्यायालय के पास की पार्किंग में पहुंची, जहां पुलिस के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

 

 

जैसे ही आरोपियों को पुलिस न्यायालय पेश करने लेकर पहुंची। वैसे ही उनके परिवारों की महिलाएं न्यायालय परिसर में पहुंच गईं। महिलाओं की लगातार भीड़ बढ़ने लगी, स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों से भरे वाहन को आगे बढ़ाया। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय पेश करने लेकर पहुंची।

 

 


सदर में मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. मकसूद मकरानी, यूसुफ मकरानी, मो. राशिद, सलीम मकरानी, समीर उर्फ छोटू, राजा मकरानी, सलीम उर्फ गलकट, समीम मकरानी, फैजान उर्फ सालार, रियाज, मो. बासिद, फैजान पिता इजहार मकरानी, वसीम पिता नूर मोहम्मद कसाई, मो. अयाज, जावेद हासमी, मो. याकूब, दानिश, मो. अरबाज, मो. मुजाहिद उर्फ मुज्जू, वसीम, नदीम, जुनेर उर्फ गुड्डू, फईम, शाहरूख, भूरे, नदीम पिता शफीक मकरानी को गिरफ्तार किया था

 


पुलिस ने कैंट थाना में अपराध क्रमांक 178-24, 179- 24, 180-24 के तहत अलग- अलग मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भारतीय दंड विधान की धारा 341, 147, 148, 149, 427, 294, 323, 506 के साथ धारा 3-1, 2-5 एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


सोमवार को सदर बाजार क्षेत्र में पूरी तरह शांति रही। बाजार खुले रहे। सड़कों से लेकर धार्मिक स्थलों पर आवाजाही पूरी तरह सामान्य रही। जिस 12 मुहाल में उपद्रव हुआ वहां भी पूरी तरह जनजीवन सामान्य दिखा। दुकानें खुली थीं। पुलिस बल तैनात है।

सदर मामले के 27 आरोपी जेल भेजे
इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज

 

सागर- सदर मामले के 27 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज


सागर के सदर इलाके में हुए उपद्रव के मामले में गिरफ्तार 27 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, वही जब पुलिस आरोपियों को अपने वाहन में लेकर न्यायालय के पास की पार्किंग में पहुंची, जहां पुलिस के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

 

 

जैसे ही आरोपियों को पुलिस न्यायालय पेश करने लेकर पहुंची। वैसे ही उनके परिवारों की महिलाएं न्यायालय परिसर में पहुंच गईं। महिलाओं की लगातार भीड़ बढ़ने लगी, स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों से भरे वाहन को आगे बढ़ाया। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय पेश करने लेकर पहुंची।

 


सदर में मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. मकसूद मकरानी, यूसुफ मकरानी, मो. राशिद, सलीम मकरानी, समीर उर्फ छोटू, राजा मकरानी, सलीम उर्फ गलकट, समीम मकरानी, फैजान उर्फ सालार, रियाज, मो. बासिद, फैजान पिता इजहार मकरानी, वसीम पिता नूर मोहम्मद कसाई, मो. अयाज, जावेद हासमी, मो. याकूब, दानिश, मो. अरबाज, मो. मुजाहिद उर्फ मुज्जू, वसीम, नदीम, जुनेर उर्फ गुड्डू, फईम, शाहरूख, भूरे, नदीम पिता शफीक मकरानी को गिरफ्तार किया था


पुलिस ने कैंट थाना में अपराध क्रमांक 178-24, 179- 24, 180-24 के तहत अलग- अलग मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भारतीय दंड विधान की धारा 341, 147, 148, 149, 427, 294, 323, 506 के साथ धारा 3-1, 2-5 एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


By - sagartvnews
02-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.