Sagar-सदर में दो पक्षों के आमने-सामने आने का मामला, शांति समिति पर शिवसेना ने उठाए सवाल ?

 

 

रंगपंचमी पर सदर में हुए दो धर्मों के बीच विवाद का मामला रह—रहकर बाहर आ रहा है। अब शिवसेना ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर विवाद करने वाले आरोपियों के मकान तोड़कर रासुका की कार्रवाई करने की मांग की है। शिवसेना के पप्पू तिवारी ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो कलेक्टर द्वारा बनाई गई शांति समिति के सदस्य हैं।

 

 

ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। रंगपंचमी त्योहार पर हिंदुओं के साथ मारपीट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। आरोपियों पर अभी जो मामले दर्ज हुए हैं उनमें वह छूट जाएंगे। इसलिए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर उनके मकान तोड़े जाने चाहिए।

 

 

पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से जान पर खेलकर स्थिति को नियंत्रित किया वह सराहनीय है। उनका सम्मान किया जाएगा। शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर रासुका और मकान तोड़ने की कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदु संगठन धरना देने मजबूर होंगे। गौरतलब है कि रंगपंचमी की रात सदर में ई-रिक्शा चालक द्वारा राम भगवान को लेकर भजन बजाने की बात पर मारपीट और चाकूबाजी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार कर इलाके में शांति व्यवस्था कायम कर दी है।


By - sagartvnews
03-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.