सागर-दिन-दहाड़े घर में घुसे लुटेरे, मुंह दबाकर छीने टॉप्स, नकदी भी ले भागे, तीनों गिरफ्तार

 

पीने का पानी मांगकर लूट
वृद्धा के कान से झपटे टॉप्स

सागर-दिन-दहाड़े घर में घुसे लुटेरे, मुंह दबाकर छीने टॉप्स, नकदी भी ले भागे, तीनों गिरफ्तार

सागर शहर में चोर-लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मोतीनगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा लूट का मामला सामने आया है। आरोपी वृद्ध महिला के घर पानी का पानी मांगनें के बहाने पहुंचे थे। मौका पाते ही मुंह दबाकर कान से सोने के टॉप्स छीन लिए। घर की तलाशी लेकर अलमारी में रखे दस हजार रुपए भी लूट ले गए। वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने तीनों लुटेरों को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक
6 अप्रैल को संतरविदास वार्ड निवासी कुसुमलता पति स्व. राजघर जैन उम्र 80 साल दोपहर के 3 बजे घर में बर्तन साफ कर रहीं थीं। तभी एक युवक आकर बोला कि अम्मा पानी पिला दो। उन्होंने उसे पानी दिया तभी दो लड़के और गए। इसके बाद उनका मुंह दबाया और जोर से गर्दन पकड़ ली। तीनों ने बेरहमी से कान से सोने के टॉप्स झपट लिए। इससे कान से खून बहने लगा। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर एक बदमाश घर के अंदर चला गया। वहां रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर 10000 रुपए निकाल लिए। मौका मिलते ही कुसुमलता ने चिल्लाकर मदद मांगी। इस पर तीनों भाग गए। दो आरोपी नीले रंग की होंडा मोटर साईकिल से और एक लड़का पीले रंग के ऑटो में बैठकर भाग गया। तभी मेरा पीड़िता का बेटा संजय जैन मौके पर पहुंचा। इसके बाद थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताये गये हुलिए तथा मुखबिर की सूचना, सीसीटीव्ही फुटेज और साईबर विजिलेंस की मदद ली। इसके बाद छोटा करीला संत रविदास वार्ड निवासी दीपक पिता गनेश उर्फ जलेश अहिरवार उम्र 21 साल, संजय पिता महेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तीस हजार रुपए कीमती सोने के टॉप्स, नगदी तीन हजार रुपए बरामद की गई। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त ऑटो और एक मोटरसाईकिल भी जब्त की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जबकि नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। टीआई जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी दीपक अहिरवार, संजय शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इन कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने भले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन दिन दहाड़े लूट ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों पर कैसे लगाम कसती है।


By - sagar tv news
07-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.