सागर - कृषि मंडी में गेहूं की बंपर आवक, व्यापारियों ने लगाये औने पौने दाम, नाराज किसान सड़क पर

 

सागर कृषि उपज मंडी के बाहर अचानक किस सड़क पर उतर आए जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई दरअसल सोमवार को मंडी में गेहूं की बंपर आवक हुई, सैकड़ो किसान ट्रैक्टर ट्राली से अपना अनाज लेकर मंडी पहुंचे थे, भारी आवक को देखते हुए व्यापारियों ने अनाज के दाम गिरा दिए, मनमर्जी से भाव लगने लगे जिसकी वजह से किस नाराज हो गए

 उन्होंने इतने कम भाव में गेहूं खरीदने का विरोध किया, जिसको लेकर जमावड़ा लग गया, मंडी के जिम्मेदार भी वहां पहुंचे और जब बात नहीं बनी तो मजबूरन किसानों को सड़क पर उतरना पड़ गया बताया जा रहा है कि सरकारी रेट से 400 500 रुपए कम में किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा था जबकि यही गेहूं उन्होंने 3000 4000 रुपए में खरीद कर बुबाई की थी चार महीने तक मेहनत करते रहे और जब इनकी बारी आई तो आधे रेट में खरीदी होने लगी 

 

बता दें कि इसके पहले शनिवार को भी मंडी में बम पर आवक हुई थी 26000 क्विंटल से अधिक की खरीदी गई थीं रविवार को मंडी बंद रही सोमवार को सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच गए थे खबर लिखे जाने तक किसान सड़क पर उतरकर व्यापारियों की इस मनमानी का विरोध कर रहे थे

 

 
 

By - sagar tv news
08-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.