सागर- भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला पहली बार आए आमने-सामने, देखिए तस्वीरें

 

लोकसभा के चुनाव अपने पूरे चरम पर हैं, इस दौरान जगह-जगह से अजब गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं वही सागर लोकसभा क्षेत्र से भी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है जिसमें अपनी जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला एक साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं, दोनों ही प्रत्याशियों ने एक जगह एक साथ पूजा अर्चना की दोनों ही प्रत्याशियों के साथ उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी साथ में रहे, इतना ही नहीं शोभा यात्रा के दौरान भी आजू-बाजू में कदमताल करते हुए भी दिखाई दिए,  

 

अवसर था नर्मदा पैदल परिक्रमा कर लौटे संत केशव महाराज द्वारा निकाली शोभायात्रा के बाद नर्मदा जल से भगवान शिव के अभिषेक का,  दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने संत केशव महाराज की मौजूदगी में भगवान शिव का अभिषेक किया, दोनों प्रत्याशी आमने-सामने बैठे थे, दोनों ही भगवान शिव से जीत का आशीर्वाद मांग रहे थे। इस मौके पर लोग यह कहते नजर आए कि जीत को एक ही होगी। ऐसे में किस प्रत्याशी पर भगवान कृपा करें। यह तो अविनाशी भोले ही जाने, 

 

बता दे की सागर लोकसभा में 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है 7 मई को मतदान किया जाएगा ऐसे में अब इन उम्मीदवारों के पास एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है यह अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचने के लिए कश्मस चल रही है, इसी दौरान मकरोनिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में धार्मिक शोभायात्रा में लोग शामिल हुए थे जिसमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी पहुंचे थे

 

 

 

By - sagar tv news
08-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.