सागर-शादी में अनोखी रस्म,दूल्हा-दुल्हन ने नहीं लिया व्यवहार,बैनर पर लिखा गजब संदेश | sagar tv news |

 

सागर में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. दूल्हा दुल्हन की पहल पर व्यवहार की रस्म में आए सारे पैसे गौशाला के लिए दान कर दिए हैं. गोपालगंज निवासी चंद्रहास सोनी के छोटे बेटे शुभम की शादी 26 फरवरी को नंदनी से हुई थी. शादी में उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था. लेकिन, व्यवहार लेने के पैटर्न को बदल दिया. अमूमन शादियों में लोग रजिस्टर में अपने नाम की एंट्री कराकर काउंटर पर व्यवहार देते हैं. लेकिन, सोनी परिवार के लोगों ने एक अलग से मंच बनवाया. उसमें फ्लेक्स लगाया और लिखा- ‘शादी में जो भी व्यवहार दूल्हा-दुल्हन को देना चाहते हैं, वह इस दान पात्र में डालें. इसमें जो भी राशि एकत्रित होगी. वह सभी गौशाला में सहयोग करने के लिए दान में दी जाएगी’.


सारे कामों से फ्री होकर अब उस दान पत्र को दूल्हा-दुल्हन के द्वारा खोला गया. परिवार के लोगों ने गिनती की, जिसमें करीब 46 हजार की राशि निकली. यह राशि दो अलग-अलग गौशाला में दी गई है. एक तो जैसीनगर में पंडित विपिन बिहारी महाराज के द्वारा चलाई जा रही गौशाला के लिए 36 हजार की राशि भेंट की. तो वही राजघाट के पास बसंत चौरसिया द्वारा चल रही गौशाला में 11000 की राशि दान की है,


By - sagartvnews
13-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.