सागर-चरवाहा खेत में चरा रहा था बकरियां, बिजली तड़कते ही बदला नजारा, जानिए क्या है माजरा ?

 

खेत में खड़ी थीं 14 बकरियां
तभी आसमान से आ गिरी बिजली

सागर-चरवाहा खेत में चरा रहा था बकरियां, बिजली तड़कते ही बदला नजारा, जानिए क्या है माजरा ?

सागर के देवरी क्षेत्र में आसमान बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौके पर ही जान जाने का मामला सामने आया है। बिजली गिरने से बकरियां बुरी तरह झुलस गईं। वाक्या शुक्रवार की रात का है। बताया जाता है कि परासिया गांव में राजेश पाल बकरी पालन का काम करते हैं। वह अपनी बकरियों को लेकर खेत में रुके हुए थे। बकरियां भी घास, पत्तियां चर रही थीं। अचानक से बादल गरजने लगे। बिजली तड़कने की आवाज पर बकरियों ने यहां—वहां दौड़ लगा दी। 14 बकरियां एक तरफ भागीं जबकि बाकी बकरियां दूसरी तरफ दौड़ीं। ऐसे में जिस तरह 14 बकरियां थीं उसी तरह बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। बकरियां झुलसकर तड़पने लगीं थोड़ी ही देर में सभी की सांसें रुक गईं। बकरी मालिक ने पटवारी को सूचना दी। इस पर बकरियों को पोस्टमार्टम कराया गया। बकरी पालक राजेश पाल ने बताया कि बकरी पालन से ही गुजारा होता है। एक साथ 14 बकरियां की मौत ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है।


By - sagar tv news
13-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.