सागर-प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलासों को बाजार से हटाने बांटे कांच के गिलास, सागर को मिलेगा सूकून

दुकानदारों को बांटे कांच के गिलास
डिस्पोजल रोकने निगम की पहल

सागर-प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलासों को बाजार से हटाने बांटे कांच के गिलास, सागर को मिलेगा सूकून

शहर में प्लास्टिक के डिस्पोजल के प्रदूषण और दु्ष्प्रभावों को रोकने नगर निगम ने सागर का सुकून नाम से पहल की शुरू की है। इसी के तहत रविवार को नगर निगम ने चकराघाट क्षेत्र के छोटे दुकानदारों को मुफ्त में कांच के गिलास उपलब्ध कराए। इस दौरान दुकानदारों ने अपने पास रखे डिस्पोजल गिलास निगम अमले को सौंपे। चाय दुकानदार, गन्ना रस दुकानदार, चाट दुकानदार निगम की ओर से कांच के गिलास पाकर काफी खुश हुए। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने दुकानदारों को कांच के गिलास सौंपते हुए कहा कि आगे से डिस्पोजल गिलास उपयोग करते हुए मत दिखना नहीं हो कार्रवाई के लिए तैयार रहना। हमारा उद्देश्य यही है कि बाजार से डिस्पोजल गिलास गायब करना है। इससे शहर को स्वच्छ रखने में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ सख्ती भी जारी रहेगी। छोटे दुकानदारों को रोकने के साथ ही उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था दी है। जहां समझाइश की जरूरत होगी वहां समझाएंगे और जहां जुर्माने की जरूरत लगेगी तो अर्थदंड भी वसूलेंगे। आयुक्त ने निगम कार्यालय में इंजीनियर, जोन प्रभारियों, वार्ड सफाई दरोगाओं, स्मार्ट सिटी कर्मचारियों की मीटिंग लेकर सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। निर्माण एजेंसिंयों द्वारा शहर में फैलाया गया मटेरियल को जल्द हटाने की बात कहते हुए कहा कि अगर सामान नहीं उठा तो सीएनडी प्लांट भेज दिया जाएगा। लाने—जाने का खर्चा निर्माण कंपनी से वसूला जाएगा। बारिश पूर्व नालियों की सफाई पर अभी से ध्यान देने की बात कही। खाली पड़े प्लाटों में गंदगी पाए जाने पर प्लाट मालिकों पर पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सफाई दरोगाओं को अपने क्षेत्र से 15-15 लापरवाह प्लाट मालिकों की सूची लाने का टारगेट भी दिया।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने रविवार को प्रातः जल भराव वाले स्थानों का भ्रमण करते हुए दिए। उन्होंने यादव कॉलोनी, द्वारका बिहार कालोनी, यश बिहार कालोनी, तिरुपतिपुरम कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों के जल भराव वाले संभावित स्थानों का भ्रमण किया और जल भराव के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए पूर्व से ही उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए ।


By - sagar tv news
14-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.