सागर-भय प्रगट कृपाला सुनते ही मंदिर में पहुंचा हाथी, देखते रह गए लोग, जानिए फिर क्या हुआ

 

राम जन्मोत्सव के ठीक समय आया हाथी
मालपुय खाते देख लोग हुए हैरान


सागर-भय प्रगट कृपाला सुनते ही मंदिर में पहुंचा हाथी, देखते रह गए लोग, जानिए फिर क्या हुआ

 

सागर के प्रसिद्ध वृंदावन बाग मंदिर में राम जन्मोत्सव उमंग उत्साह के साथ मनाया गया. राम जन्मोत्सव में हथनी लक्ष्मी भी शामिल हुई, और मालपुय खाए, इसके बाद भक्तो को प्रसाद बांटा गया,

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद इस बार रामनवमी पर श्रद्धालुओं में अलग ही भाव नजर आ रहे, मंदिरों में ठीक 12 बजे भगवान के पट खोले गए, आरती हुई, दर्शनों को भक्तो की भीड़ उमड़ी, ढोल नगाड़े बजाए गए आतिशबाजी हुई, बधाई होने लगी, राम नाम के जयकारे लगने लगे , भगवान राम लला का प्रकट उत्सव देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हुए थे. यहां पर भगवान राम का दरबार सजाया गया था उनका सोलह शृंगार हुआ था.

 

महंत नरहरी दास ने बताया कि रामत्व को जानने के लिए राम प्रकट उत्सव मनाया जाता है. सुबह 11:30 बजे महाआरती शुरू की गई थी 12:00 बजे मंदिर के पट खोले गए तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया. इसके बाद ज्वाला से उनकी भव्य आरती की गई अन्य सभी मंदिर के पट भी खोले गए

यह दिगंबर अखाड़े का राम प्रधान मंदिर है. रामानंद संप्रदाय के इस मंदिर में रामनवमी विशेष पर्व के रूप में मनाई जाती है. ठाकुर जी की विशेष तैयारी के लिए यहां पर मालपुए का भोग तैयार किया जाता है. मालपुए देवों के लिए अति प्रिय माने जाते हैं, इसलिए उन्हें इनका भी रामनवमी पर लगाया जाता है


By - sagar tv news
17-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.