सागर की केसली पुलिस ने 22 साल के युवक मामले में 6 गिरफ्तार जानिए पूरी वजह !
सागर में केसली थाना क्षेत्र के ग्राम केवलारी में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस के अनुसार 1 मई को ग्राम केवलारी में गोली मारकर जितेंद्र उर्फ जित्तू पिता हक्कू मालवीय उम्र 22 साल निवासी महेश्वर रायसेन की हत्या की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच करते हुए संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे टड़ा शराब दुकान में काम करते थे।
1 मई को केवलारी बोलेरो वाहन में बैठकर गए थे। जहां बस स्टैंड के पास पेड़ के नीचे बैठे थे। यहीं पर मृतक जितेंद्र और आरोपी अभि के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में आरोपी अभि ने मृतक जितेंद्र के सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से जितेंद्र गंभीर घायल हुआ। उसे केसली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चाकू बरामद किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार-हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभि पिता घनश्याम मालवीय उम्र 24 साल निवासी बाबई होशंगाबाद, अजीत पिता फूलसिंह सिकरवार उम्र 22 साल, हरिओम पिता रामसेवक सिकरवार उम्र 20 साल, मोनू पिता फूलसिंह सिकरवार उम्र 26 साल, शैलेंद्र पिता सुरेंद्र सिकरवार उम्र 34 साल सभी निवासी बागचिनी मुरैना और रविंद्र पिता केदार सिंह राजावत उम्र 56 साल निवासी कबतरी दिमनी मुरैना को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने शराब दुकान के मैनेजर गौरव जोशी को भी आरोपी बनाया है जो फरार है।
आरोपियों के कब्जे से जब्त पिस्टल और कारतूस। शराब दुकान के मैनेजर ने दी थी पिस्टल -पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात में उपयोग की गई पिस्टल आरोपियों को शराब दुकान के मैनेजर गौरव जोशी ने उपलब्ध कराई थी। साथ ही मैनेजर ही मुरैना के आरोपियों को शराब दुकान पर काम करने के लिए लेकर आया था।
मामले में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। केसली थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, खाली खोखा, चाकू जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।