ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो रहा रेत का परिवहन, एएसआई ने सामने से रोका, जानिए फिर क्या हुआ?
मप्र में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहडोल में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। इसमें रेत माफिया ने एक एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर जान ले ली। घटना शनिवार—रविवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। दो साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जबकि रेत माफिया ट्रैक्टर मालिक फरार है।
उस पर एडीजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी के मकानों को पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी अपने साथी ASI गया प्रसाद कन्नौजी व आरक्षक संजय दुबे के साथ देर रात फरार वारंटी पकड़ने के लिए गए थे। जहां समधिन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक को ASI महेंद्र बागरी ने रोककर पूछताछ करनी चाही इस पर चालक तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उनको कुचलते हुए निकल गया। इससे ASI महेंद्र बागरी की मौके पर ही जान चली गई। इस दौरान ASI गया प्रसाद कन्नौजे ने तत्काल ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया।
इस पूरे मामले में ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह व माफिया पिता सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 302 सहित चोरी और खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रेत माफिया मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिंह फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं ADG डीसी सागर ने फरार आरोपी के खिलाफ 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। मास्टर माइंड रेत माफिया सुरेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व में अवैध रेत चोरी के खिलाफ पूर्व में कई मामले कायम हैं।
बताया जाता है कि दो दिन पहले ही खनिज माफिया ने यहां पर खनिज इंस्पेक्टर तथा अन्य खनिज कर्मचारी के साथ मारपीट की और अवैध रेत खनन से लदी गाड़ी छुड़ाकर ले गए थे। ऐसे में समझा जा सकता है कि रेत माफिया के हौसले यहां कितने बुलंद हैं। यही कारण रहा कि माफिया एक एएसआई की जान लेने से भी नहीं चूके। पूर्व में यहां रेत माफिया एक पटवारी की भी इसी तरह जान ले चुके हैं।