सागर-भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु,वोटरों में दिख रहा उत्साह,देखिए कैसी है व्यवस्थाएं
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मंगलवार को सागर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग की जा रही है, मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है सुबह से ही मतदान केदो पर लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं, सागर लोकसभा से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं,
इनमे 5 निर्दलीय भी शामिल हैं, मतदान प्रक्रिया में सागर जिले की पांच विधानसभाओं में 4500 सुरक्षा कर्मी व्यवस्था में लगाए गए हैं तो वहीं 8308 मतदानकर्मी वोटिंग करा रहे हैं, 393 माइक्रो आब्जर्वर हैं, मतदान केंद्रों पर युवा महिलाएं बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं, भाई एमएलबी स्कूल में 90 वर्षीय बाबूलाल अग्निहोत्री भी स्कूटी पर बैठकर वोट डालने पहुंचे उन्होंने बताया कि सबसे पहले 1957 में उन्होंने वोट डाली थी,