सागर-महापौर ने बेटे और बहू के साथ वोट डाला, भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला
लता और गुड्डू के बीच सीधा मुकाबला
महापौर ने बेटे-बहु के साथ वोट डाला
सागर-महापौर ने बेटे और बहू के साथ वोट डाला, भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनाव के चलते सागर लोकसभा सीट पर मतदान शुरु हो गया है, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा, महापौर संगीता सुशील तिवारी ने अपनी बेटी और बहू के साथ एमएलबी स्कूल में बने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है, सागर लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले की पांच विधानसभा सागर, सुरखी, नरयावली, बीना, खुरई और विदिशा जिले की विधानसभा कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद विधानसभा शामिल है, जिसमें 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
मतदान के दौरान 1557 मतदान केंद्रों की वेबकॉस्टिंग की जाएगी। वहीं 393 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात है वहीं मतदान के लिए 197 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र में 599 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। सागर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी हैं। जिनमें भाजपा की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े और कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के बीच सीधी चुनावी टक्कर है। 4 जून को मतगणना होगी।