Sagar- हल्दी लगाए मतदान करने पहुंचा दूल्हा, देखते रह लोग
सागर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का मतदान जारी है वहीं सागर जिले की सुरखी विधानसभा के ग्राम गेंहूरास बुजुर्ग में अलग ही तस्वीर देखने को मिलीं हैं, जहां घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हल्दी लगाए हुए मतदान केन्द्र पहुंचा, सुधांशु ने आदर्श मतदान केंद्र 177 में वोट डाला है, हल्दी लगाए दूल्हा मतदान करने पहुंचा और मतदान किया।
बता दे ग्राम गेंहूरास बुजुर्ग के सुधांशु अहिरवार की शादी 8 मई को है वही आज सुबह हल्दी रस्म में निभाई गई, वह हल्दी रस्म के बाद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालकर अपना फर्ज निभाया और मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की।
सुरखी विधानसभा के जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत गेहूंरास बुजुर्ग के शासकीय हाई स्कूल के मतदान केंद्र क्रमांक 177 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया है। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र में छाया के लिए शादी समारोह जैसा टेंट लगाया गया है।
आंगनवाड़ी विभाग द्वारा मतदाताओं की छोटे बच्चों को खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था की गई है, साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा ठंडी पानी की व्यवस्था की गई है, आयुष व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी व्यवस्था की गई है। हाई स्कूल द्वारा कूलर की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के बीएलओ द्वारा मतदाता सुविधा काउंटर बनाया गया है।