सागर-तीन मढिया का रास्ता बंद होने के बाद निगम आयुक्त पहुंचे मौके पर | sagar tv news |
सागर शहर के तीन मडिया से परकोटा तक रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है, तीन मढिया के पास पुलिया का निर्माण और रोड चौड़ीकरण होना है जिसके चलते यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया, बिना किसी प्लानिंग के सड़क बंद करने से हजारों लोगों को दो दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ा, लोग यहां तक पहुंचाने के बाद बाहर निकालने के लिए तंग गलियों के चक्कर काटते हुए ट्रैफिक में फसते हुए नजर आए,
जब नगर निगम के आयुक्त राजकुमार खत्री को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और संबंधित ठेकेदार से बात की, और निर्देश दिए की रास्ते को पूरी तरह से बंद नहीं रखा जा सकता है कम से कम दो पहिया वाहन यहां से निकल सके ऐसी व्यवस्था जल्द से जल्द करें, यह रास्ता 15 मई तक बंद रहेगा, बता दें कि ठेकेदार के द्वारा यहां पर सिर्फ बेरी गेट रखकर रास्ता बंद कर दिया गया, जबकि उन्हें यहां पर पहले वैकल्पिक मार्ग के सुव्यवस्थित इंतजाम थे नहीं कोई सूचना जारी की गई थी और नहीं कोई सूचना संदेश लगाए गए थे