हमदाबाद से आए डॉक्टर एमसी पटेल जो एक माने हुए मेडिकोलीगल काउंसलर भी हैं ,उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति आपके अस्पताल में मृत अवस्था में आता है, तो सबसे पहिले पुलिस को सूचना दें, । ताकि मृत्यु का कारण पता चल सके। उन्होंने प्रोटोकाल का सही पालन करते हुए,
असही तरीके से काउंसलिंग करते हुए, मरीज का इलाज करने की समझाइश दी। डॉक्टर गीतेंद्र शर्मा भी अहमदाबाद से आए उन्होंने कंज्यूमर फोरम एक्ट के बारे में बताया, दोनो ने बताया कि मरीज जब भी अस्पताल में आए उसकी अवस्था के बारे में साथ के परिजनों को बार बार बताएं।ताकि एकदम हादसा होने पर परिजनों को पता रहे। यदि कोई मरीज गंभीर अवस्था में आता है और उसे रेफर करने की जरूरत है
तो उसे टाइम पर रेफर करें देर ना करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर पी. एस. ठाकुर रहे। आईएमए संगठन भी मौजूद था। चेयरपर्सन डॉक्टर नीना गिडीयन, डॉक्टर निधि मिश्रा थीं। अध्यक्षता डॉक्टर जागृति नागर ने की।
कार्यक्रम में डॉ ज्योति चौहान, डॉक्टर स्मिता दुबे, तरुणा शर्मा, ममता सिंघई, ,डॉक्टर अभिषेक जैन,डॉक्टर पी एस ठाकुर, डॉक्टर अमिताभ जैन,डॉक्टर शशि ठाकुर उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाति पटेल सचिव ने किया।
स्त्रीरोग विशेषज्ञ संघ की सीएमइ का किया गया आयोजन
अगर कोई व्यक्ति मृतअवस्था में अस्पताल आता है, डॉक्टर तुरंत पुलिस को सूचना दें । डॉक्टर एम सी पटेल (गुजरात)