सागर-लता वानखेड़े और गुड्डू राजा बुंदेला की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद 4 जून को होगा फैसला
सागर लोकसभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई है ईवीएम मशीनों को इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज मैं भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है इनकी सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है सुरक्षा बल तैनात किया गया है बता दें कि सागर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 65% से अधिक मतदान हुआ है यहां के 1147980 लोगों ने अपना सांसद चुनने के लिए वोटिंग की है
मतदान के बाद जब मतदान कर्मी वापस इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे तो उनका पुष्पमाला पहनकर बारातियों की तरह स्वागत किया गया यहां पर सागर जिले की सागर नरयावली खुरई सुर्खी और बिना विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को रखा गया है सागर में मुख्य चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के बीच हुआ है इनके अलावा यहां से 11 और प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है आने वाली 4 जून को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा