MP| पुलिस की जुआरियों और IPL पर की बड़ी कार्रवाई ,10 आरोपी गिरफ्त में 4 फरार | sagar tv news |
एमपी के टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन जुआ सट्टा और आइपीएल पर दाओ लगाने बालों पर लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने मध्य रात्री में जुआ और सट्टा खेलने बालो को अलग अलग स्थानों से पकड़ कर कार्यवाही की हैं जिसका खुलासा आज कोतवाली में एएसपी सीताराम ने किया बताया गया है कि जुआ सट्टा और IPL ,आइपीएल पर दाओ लगाने पर कार्यवाही की जा रही जिसमें कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों 10 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके कब्जे एक कार,7 मोबाइल सहित नगदी कुल जप्त की क़ीमत 12 लाख रुपए से अधिक है उक्त मामले में 4 आरोपी फरार बताएं जा रहें हैं। टीकमगढ़ जिले पिछले 4 दिनो पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही है।