MP | बिजासन के दर्शन कर लौट रही टवेरा और तीन लोगों घर नहीं पहुंचे,6 दर्जन पहुंच गए अस्पताल
सीहोर के सलकनपुर में एक टवेरा कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत 6 दर्जन घायल है। ये सभी लोग माता बिजासन के दर्शन कर भोपाल लौट रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को रहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। टीआई राजेश सहारे ने बताया कि कार में 11 लोग सवार थे। गाड़ी की स्पीड अधिक होने से वह घाट पर बनी दीवार से टकरा गई।