शिवराज सिंह चौहान ने बारीश का जिक्र किया तो लोगों ने आंधी नहीं तुफ़ान है का नारा लगा दिया
पूर्व सीएम शिवराजसिंह शुक्रवार को मंदसोर पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में मंदसोर विधानसभा के नगरी नगर में सभा को संबोधित किया। खैर शिवराज की सभा से पहले यहां जमकर बारिश हुई तो मंच और टेंट उखड़ पड़े। जिसके बाद पूर्व सीएम की सभा निजी स्कूल के सभा हाल में संपन्न हुई। अपने संबोधन में जब शिवराज सिंह चौहान ने बारीश का जिक्र किया।
तो लोगों ने तत्काल आंधी नहीं तुफ़ान है, शिवराज सिंह चौहान है का जोर का नारा लगा दिया। वहीं मिडीया से चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के द्वारा दिये गये बयान मोदी 2024 के चुनाव में पीएम नहीं बन रहे के सवाल पर कहा की राहुल बोद्धिक रुप से दिवालीया हो गये। उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उलूल जुलुल बातें करने में लगे है। संजय राऊत के पीएम मोदी पर दिए बयान पर कहा की ये राजनीति के जोकर है। शिवराज सिंह का कार्यक्रम बारिश की वजह से गड़बड़ हो गया ।